सिख विरोधी दंगा केस में टाइटलर पर फैसला आज

सिख विरोधी दंगा केस में टाइटलर पर फैसला आज

सिख विरोधी दंगा केस में टाइटलर पर फैसला आज ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के लिए आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। 1984 के सिख विरोधी दंगे के दौरान गुरुद्वारा पुलबंगश में तीन सिखों की हत्या के मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

मालूम हो कि निचली अदालत ने इस केस में टाइटलर को क्लीन चिट दे दिया था। निचली अदालत के इस आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी। अब देखना यह है कि सेशन कोर्ट आज इस केस में निचली अदालत के फैसले पर अपनी मुहर लगाती है या फिर सीबीआई को मामले की नए सिरे से जांच का आदेश देती है।

इससे पहले इस मामले में सीबीआई भी टाइटलर को क्लीन चिट दे चुकी है। सीबीआई रिपोर्ट के मुताबिक एक नवंबर 1984 को पुलबंगश में हुए दंगे के दौरान टाइटलर मौके पर मौजूद नहीं थे। टाइलटर उस वक्त दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निवास पर थे।

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 09:54

comments powered by Disqus