सियासी पार्टी के लिए 4 महीने इंतजार करें:रामदेव

सियासी पार्टी के लिए 4 महीने इंतजार करें:रामदेव

सियासी पार्टी के लिए 4 महीने इंतजार करें:रामदेवहरिद्वार : प्रसिद्ध योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि नये राजनैतिक दल के लिये चार महीने का इंतजार करें।

बाबा रामदेव ने मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर अपने आंदोलन को नये सिरे से शुरू करने के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कहा कि वह भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अपने पुराने रूख पर कायम हैं । बाबा से जब यह पूछा गया कि क्या वह नयी पार्टी बनायेंगे तो उन्होने साफतौर पर कहा ‘‘ कम से कम तीन या चार महीने का इंतजार करें । आपको मालूम हो जायेगा ।’ उन्होने नयी पार्टी के गठन से इन्कार नहीं किया ।

अन्ना हजारे टीम के पूर्व सदस्य अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछे जाने पर बाबा ने कहा, ‘उन्हें पार्टी बनाने दो। उनका घोषणा पत्र आने दो फिर पता चलेगा । पार्टी तो एक मिनट में कोई भी बना सकता है लेकिन सवाल यह है कि पार्टी बनाकर आप कितने लोगों को अपने में जोड़ सकते हैं।’

उन्होने कहा कि देश में भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे पर जो लोग उनसे सहमत नहीं हैं, उनको हम हरायेंगे । जो हमारे मुद्दे पर सहमत होंगे, ऐसे तीन सौ चार सौ लोगों को संसद में पहुंचायेंगे । पत्रकार वार्ता के बाद बाबा हरिद्वार से करीब 35 किलोमीटर ‘लिब्ब्रहेडी गांव’ से अपना आंदोलन शुरू करने के लिये रवाना हो गये । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 16:10

comments powered by Disqus