Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 14:56
नई दिल्ली : अर्धसैनिक बलों में काम कर रहे लाखों कांस्टेबलों को राहत देने वाले कदम के तौर पर गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जैसे बलों में काफी पहले समाप्त कर दिये गए ‘हवलदार’ के पद को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ के प्रमुखों की एक समिति ने हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह से मुलाकात की। बैठक के बाद इस पद के निर्माण का फैसला किया गया जो कांस्टेबल को हैड कांस्टेबल के तौर पर पदोन्नति के लिए 19-20 साल के लंबे समय को 5 साल कम कर देगा। अब कांस्टेबल 14 साल में ‘हवलदार’ के रूप में प्रोन्नत हो सकेंगे।
‘हवलदार’ से हैड कांस्टेबल के रूप में पदोन्नति का समय करीब दो से तीन साल होगा जिसका अर्थ होगा कि सुरक्षा बलों की अहम कड़ी माने जाने वाले ये जवान 20 साल से कम समय में दो पदोन्नतियां प्राप्त कर सकेंगे। जबकि मौजूदा नियमों में वे दो दशकों में एक ही बार प्रोन्नत हो पाते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 14:56