सीमा पर पाक की गुस्ताखी का भारत ने दिया करारा जवाब

सीमा पर पाक की गुस्ताखी का भारत ने दिया करारा जवाब

पुंछ : पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जिसपर भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

रक्षा विभाग के प्रवक्ता एसएन आचार्य ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले की कृष्णा घाटी, बालकोट और हमीरपुर बेल्ट में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम भारतीय चौकियों पर बीती रात करीब पौने बारह बजे गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए मोर्टार और रॉकेट के अलावा ‘हैवी कैलिबर’ हथियारों का इस्तेमाल किया जिससे सीमा की निगेहबानी कर रहे सैनिक करारा जवाब देने के लिए मजबूर हो गए। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है।

सेना अधिकारियों ने बताया कि पिछले आठ दिनों में संघषर्विराम उल्लंघन की 13 घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस साल एक जनवरी से पांच अगस्त तक पाकिस्तानी सैनिकों ने संघषर्विराम का 70 बार उल्लंघन किया है जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 85 प्रतिशत अधिक है।

नियंत्रण रेखा के पास हुई गोलीबारी की हालिया घटनाओं की वजह से वर्ष 2003 में हुए भारत-पाक सीमा संघर्ष विराम समझौते पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। राजग के शासनकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वास बहाली के उपाय के तहत दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी और 26 नवंबर, 2013 को इसके एक दशक पूरे हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि बीते नौ दिनों से प्रतिदिन पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें आ रही हैं, जो भारतीय बलों को भी जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर कर रही हैं।

ब्रिगेडियर सेनगुप्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान सेना बीते कुछ दिनों से हमारी अग्रिम चौकियों पर रोजाना गोलीबारी कर रही है। वे मोर्टार, रॉकेट, आरपीजी और उच्च क्षमता वाले हथियारों से भारी गोलीबारी कर रहे हैं।’ भीमभेर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तीन स्तरीय तारबंदी का ऑपरेशन कमान संभाल रहे सैन्य अधिकारी ने बताया कि वे न सिर्फ हमारे चौकियों पर गोली चला रहे है, बल्कि सीमारेखा से सटे गांवों को भी निशाना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान भारत-पाक संघर्ष विराम का कोई सम्मान नहीं दिखा रहा है। वे हम पर गोलियां बरसा कर इसका रोजाना उल्लंघन कर रहे हैं।’ सीमा क्षेत्र में तैनात टुकड़ी के कर्नल अनई शंकर ने कहा, ‘यही नहीं, यहां हमारी चौकियों पर पाक बीएटी हमले की भी आशंका है रिपीट आशंका है, जिसके मद्देनजर हमारे जवान 24 घंटे सतर्क एवं चौकन्ने हैं।’

सेनगुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान की गोलीबारी का मकसद आतंकियों को घुसपैठ में मदद और नियंत्रण रेखा पर तैनात हमारे सैनिकों के मनोबल को कमजोर करना है। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों का मनोबल बेहद ऊंचा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 18:51

comments powered by Disqus