Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 16:43
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि सीरिया में बेहद नाजुक स्थिति बनी हुई है और भारत इस पर बराबर नजर रखे हुए है। खुर्शीद ने एक कार्यक्रम से इतर यहां सवांददाताओं से कहा कि हम बराबर नजर रखे हुए हैं और वहां मौजूद अपने मिशन के साथ संपर्क में हैं।" उन्होंने कहा कि सीरिया में भारत ने अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश किया है।
खुर्शीद ने कहा कि बेशक, अगर सीरिया में युद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं तो सब कुछ सवालों में घिर जाएगा। आज हम सिर्फ नजर रख सकते हैं, और इस बात की जानकारी रख सकते हैं कि वहां जिंदगियां खतरे में न पड़ें।
खुर्शीद का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बशर अल-असद सरकार पर आरोप लगा है कि उसने विरोधियों पर रासायनिक हमले किए हैं और उसके बाद अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की संभावना बन गई है। सीरिया ने अमेरिका के आरोपों से इंकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र से ऐसे किसी भी हमले को रोकने की अपील की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 16:43