Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 09:46
नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में हुई जांच और पिछले साल उठाए गए अन्य महत्वपूर्ण कदमों के ब्योरे वाली अपनी वार्षिक रिपोर्ट राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को सौंप दी है। यह रिपोर्ट हाल ही में राष्ट्रपति को सौंपी गई है।
इसे सार्वजनिक किए जाने के पूर्व अगले महीने शुरू होने वाले मानसून सत्र के दौरान इसे संसद में पेश किया जाएगा। सीवीसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘पिछले साल जनवरी से दिसंबर के बीच आयोग की सभी गतिविधियों के ब्योरे वाली यह रिपोर्ट राष्ट्रपति को पेश की जा चुकी है। अब यह संसद में पेश की जाएगी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 09:46