सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त परिसर को मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त परिसर को मंजूरी

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त कार्यालय परिसर के निर्माण की योजना पर स्वीकृति प्रदान कर दी। यह परिसर 12.19 एकड़ में बनेगा और इस पर 884.30 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। प्रस्तावित परिसर प्रगति मैदान के पास निर्मित होगा। केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बुधवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी।

नए परिसर के निर्माण की जरूरत के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान परिसर की क्षमता वर्तमान के लिहाज से अपर्याप्त है। इस नए परिसर में न्यायपालिका एवं इससे जुड़े याचिकाकर्ता, न्यायालय के अधिकारियों और अधिवक्ताओं के लिए सुविधाएं होंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 18:28

comments powered by Disqus