Last Updated: Friday, September 6, 2013, 15:53
नई दिल्ली : केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि संदिग्ध तालिबानी आतंकवादियों द्वारा लेखिका सुष्मिता बनर्जी की हत्या किए जाने के मुद्दे पर अफगानिस्तान सरकार से बात की जाएगी। शुक्ला ने राज्यसभा में कहा कि यह निंदनीय है। विदेश मंत्रालय यह मामला देख रहा है और इसे अफगानिस्तान सरकार के सामने उठाया जाएगा।
बनर्जी (49) की हत्या का मामला तृणमूल कांग्रेस के सांसद कुणाल कुमार घोष ने गुरुवार को ऊपरी सदन में उठाया था। इस घटना की पूरे सदन ने निंदा की है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी. राजा ने कहा कि यह नृशंस हत्या है। इससे पहले अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमला किया गया था। सरकार को उस देश में इन मामलों को उठाना चाहिए।
समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता जया बच्चन ने कहा कि सरकार हत्या की घटना पर प्रतिक्रिया देने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि मैं हत्या की निंदा करती हूं और सरकार को खास कर विदेश मंत्रालय को प्रतिक्रिया देनी चाहिए। बनर्जी ने एक अफगानी व्यवसायी से शादी की थी, और दक्षिण-पूर्व प्रांत पकटिका में उनके घर के बाहर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके संस्मरण `काबुलीवालाज बंगाली वाइफ` में उन्होंने अपने पति जांबाज खान के साथ अपनी जिंदगी और तालिबान के गिरफ्त से भागने की घटना को चित्रित किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 6, 2013, 15:53