Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 15:58
द्रास (जम्मू कश्मीर): सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, युद्ध नायकों और करगिल की लड़ाई में शहीद हुए जवानों की विधवाओं ने आज, 1999 में हुए इस युद्ध में जीत की 13 वीं वषर्गाठ मनाई और द्रास उप सेक्टर में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल के टी पटनायक, लद्दाख स्थित 14 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राजन बक्शी और जीओसी आठ मांउंटेन डिवीजन के मेजर जनरल रेमंड नोरोन्हा ने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाए।
वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, द्रास में तैनात कई यूनिटों के कमांडिंग ऑफिसरों, युद्ध नायकों, शौर्य पदक से सम्मानित सैन्यकर्मियों और करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों एवं विधवाओं ने भी युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने संबंधी समारोह उस दो दिवसीय आयोजन का हिस्सा है जिसकी शुरूआत सेना ने 1999 के करगिल युद्ध में हुई जीत की 13 वीं वषर्गांठ पर कल की।
मई 1999 में शुरू हुआ करगिल युद्ध दो माह से अधिक समय तक चला था और श्रीनगर लेह राजमार्ग के समीप पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों के वापस जाने के बाद समाप्त हुआ था। इस लड़ाई में भारतीय सेना के 500 से अधिक अधिकारी और जवान शहीद हुए थे जिनमें से कई को मरणोपरांत वीरता पदक से सम्मानित किया गया था।
तोलोलिंग पहाड़ी पर द्रास युद्ध स्मारक बनाया गया है जहां इस युद्ध की वषर्गांठ मनाने के लिए ज्यादातर समारोह होते हैं।
युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाने के बाद ‘सैनिक सम्मेलन’ हुआ। स्मृति सभा और बैंड का आयोजन बाद में होगा।
बॉलीवुड के गायक, संगीतकार शंकर, अहसान और लॉय तथा गायिका आकृति कक्कड़ इस सालाना आयोजन में विशेष कार्यक्रम पेश करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 15:58