Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 15:58
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, युद्ध नायकों और करगिल की लड़ाई में शहीद हुए जवानों की विधवाओं ने आज, 1999 में हुए इस युद्ध में जीत की 13 वीं वषर्गाठ मनाई और द्रास उप सेक्टर में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।