Last Updated: Friday, September 6, 2013, 14:03
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेजोधपुर: आसाराम बापू को लेकर हो रहे नित नए खुलासे से उनकी मुश्किलें बढ़ती चली जा रही है। पहले आसाराम का सेवादार शिवा उनके बारे में खुलासे कर रहा था, अब शिवा के मोबाइल ने उनके खुलासे करने शुरू कर दिए हैं। इस क्लिप में आसाराम सत्संग के दौरान एक महिला के कंधे पर हाथ रखे हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो में आसाराम एक युवती के साथ नजर आ रहे हैं। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। अभी पुलिस शिवा के मोबाइल की छानबीन कर रही है। साथ ही इस वीडियो क्लिप के बारे में गहराई से छानबीन की जा रही है। पुलिस की तरफ से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है। इस बीच जोधपुर पुलिस आसाराम के अहमदाबाद आश्रम पहुंच चुकी है जहां उसने कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
नाबालिग लड़की से रेप कांड में गिरफ्तार आध्यात्मिक संत आसाराम बापू के बारे में कल खुलासा हुआ था कि आसाराम बापू अपने महिला भक्तों की अश्लील सीडी बनाकर उन्हें ब्लैकमैल किया करते थे। कहा जा रहा है कि आसाराम ध्यान की कुटिया में महिला भक्तों की सीडी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। यह खुलासा उनके सेवादार शिवा ने ही किया था। इससे पहले आसाराम का सेवादार शिवा ने खुलासा किया था कि स्वयंभू गॉडमैन (आसाराम) के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा गुरुकुल की हॉस्टल वॉर्डन शिल्पी के साथ शारीरिक संबंध थे।
First Published: Friday, September 6, 2013, 09:16