सोनिया का दंभ लोकतंत्र के लिए मददगार नहीं: राजनाथ

सोनिया का दंभ लोकतंत्र के लिए मददगार नहीं: राजनाथ

सोनिया का दंभ लोकतंत्र के लिए मददगार नहीं: राजनाथ नई दिल्ली : कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा खारिज कर दिए जाने पर भाजपा ने आज कहा कि उसने तथ्यों के आधार पर वह मांग की थी और सत्तारूढ़ दल का यह आचरण लोकतंत्र के लिए मददगार नहीं है।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोनिया के उस बयान पर चिंता जताई है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मुख्य विपक्षी दल की मांग पर कहा था कि उन्हें करने दीजिए मांग। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल को संयम बरतना चाहिए। हम प्रमुख विपक्षी दल हैं और हम किन्हीं तथ्यों के आधार पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। कांग्रेस को भी तथ्यों के आधार पर जवाब देना चाहिए था। ऐसा आचरण स्वस्थ लोकतंत्र में अच्छा नहीं है।

उधर, पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने प्रधानमंत्री के इस्तीफ की मांग दोहराते हुए कहा, 2जी और कोयला घोटाले, दोनों एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सरकार उन पर पर्दा डालने के सारे प्रयास कर रही है। लेकिन जितना वह पर्दा डालेगी, उतना पर्दाफाश होगा। उन्होंने कहा कि दोनों ही मामलों में मिनट्स या रिकार्ड नहीं रखे गए और न न ही इस बात के कारण बताए गए कि क्यों कुछ आवेदनों को स्वीकार किया गया और कुछ को अस्वीकार। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री ने कागजात पर हस्ताक्षर किए हैं, इसलिए निश्चित तौर पर वह भी शामिल माने जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 19:03

comments powered by Disqus