Last Updated: Friday, September 7, 2012, 15:31

मुम्बई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में देश गर्त में चला गया है।
ठाकरे ने एक लम्बे साक्षात्कार में यह बात कही। साक्षात्कार का पहला हिस्सा शुक्रवार को उनकी पार्टी के मुखपत्र `दोपहर का सामना` में प्रकाशित हुआ। ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली व महाराष्ट्र की सरकारों पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, अब वह राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। क्या उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री का पद भिंडी बाजार क्षेत्र में मिलने वाली किसी कुर्सी की तरह है?
उल्लेखनीय है कि भिंडी बाजार दक्षिण मुम्बई का बेहद तंग बाजार है, जहां विभिन्न वस्तुओं की थोक व खुदरा खरीद-बिक्री होती है।
सोनिया को `दुष्चक्र` का हिस्सा करार देते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि देशभर में सरकार नहीं है, खराब नेतृत्व ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है।
ठाकरे ने कहा, अब उनके बेटे प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। इसका अर्थ यह है कि देश खाई में डूब जाएगा। इसी को वंशवाद कहा जाता है। लोगों को हम पर थोपा जा रहा है और हमें उन्हें स्वीकार करना ही है, चाहे हम उन्हें पसंद करें या नहीं।
शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने नेताओं को थोपने का काम नहीं किया। न तो उनके बेटे उद्धव ठाकरे और न ही उनके पोते आदित्य का नाम शिवसेना में उनके द्वारा नामित किया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 15:31