Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 23:01
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के व्यापक इस्तेमाल पर मुहर लगा दी है। गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें सोशल मीडिया अभियान के लिए आईटी प्रोफेशनल्स की नियुक्ति को हरी झंडी दी गई।
बैठक में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए। बैठक के बाद भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि जिला स्तरीय समितियों, बूथ स्तरीय समितियों और ब्लॉक स्तरीय समितियों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। चुनाव अभियान की योजना के लिए 8 जुलाई को फिर संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में चुनाव अभियान समिति के टीम की घोषणा की जाएगी।
First Published: Thursday, July 4, 2013, 23:01