Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 03:57
नई दिल्ली : भारतीय प्रेस परिषद् के अध्यक्ष मार्कन्डेय काटजू ने अक्सर एक मनमाना और गैर जिम्मेदार रूख अख्तियार करने के कारण सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार से एक कमेटी गठित करने के लिए कहा है।
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल को लिखे अपने पत्र में काटजू ने कहा कि तत्काल एक पैनल का गठन किया जाए जो सोशल मीडिया को विनियमित कर सके और इस समिति की सिफारिशों के आधार पर उपयुक्त विधान शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक यह नहीं किया जाता है तब तक व्यक्ति विशेष या समाज को अपूरणीय क्षति हो सकती है।
इससे पहले काटजू ने सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी को भी पत्र लिखा था। सोनी ने कहा था कि पीसीआई प्रमुख ने जो मामला उठाया है वह सिब्बल के मंत्रालय के अंतर्गत आता है। वही इससे जुड़े मुद्दे को देखता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 09:27