स्नोडेन को राजनीतिक शरण नहीं देगा भारत

स्नोडेन को राजनीतिक शरण नहीं देगा भारत

नई दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि एडवर्ड स्नोडेन ने भारत में राजनीतिक शरण के लिए अनुरोध किया था लेकिन उसके आग्रह को ठुकरा दिया गया।

लोकसभा में गुरुदास दासगुप्ता, सौगत रॉय और प्रबोध पांडा के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने कहा कि एडवर्ड स्नोडेन ने मानवाधिकार के आधार पर राजनीतिक शरण के लिए 30 जून 2013 को रूस स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखा था।

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने स्नोडेन के राजनीतिक शरण के अनुरोध को ठुकरा दिया।’ गौरतलब है कि अमेरिका के गुप्त निगरानी कार्यक्रम के लिए काम करने वाले एडवर्ड स्नोडेन इसके तहत एकत्र की गई वृहद इंटरनेट सामग्री लीक करने के मामले में अमेरिका में वांछित है और अभी रूस में है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 15:55

comments powered by Disqus