स्वदेशी अवाक्‍स तैयार करने के लिए मंजूरी

स्वदेशी अवाक्‍स तैयार करने के लिए मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को बताया कि भारतीय वायुसेना में अभी तीन वायुवाहित चेतावनी एवं नियंत्रण प्रणाली (अवाक्स) विमान हैं और स्वदेशी अवाक्स तैयार करने की परियोजना को मंजूरी मिली गई है।

लोकसभा में पी. विश्वनाथन के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि अवाक्स प्रणाली की स्थापना विशिष्ठ क्षेत्र में बल के शक्ति संबर्धन के उद्देश्य से की गई है न कि हमारे सम्पूर्ण हवाई क्षेत्र की निगरानी के लिए। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना में अभी तीन अवाक्स प्रणालियां कार्य कर रही हैं, जो नेटवर्ग के आधार पर काम करती है और विशिष्ठ क्षेत्र के लिए पर्याप्त कवरेज उपलब्ध कराने में सक्षम है।

मंत्री ने कहा कि अतिरिक्त अवाक्स प्रणाली प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। एंटनी ने कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा अवाक्स प्रणाली को स्वदेश में विकासित करने के लिए एक परियोजना प्रस्ताव मंत्रिमंडल समिति ने 12 फरवरी 2013 को मंजूर किया है। इस कार्यक्रम को 84 माह में पूरा करने का प्रस्ताव किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 14:02

comments powered by Disqus