हफिज ने उगला आग, कहा- कश्मीर में हिंसा का सामना करने को तैयार रहे भारत, Prepare for more violence in Kashmir: Hafiz Saeed to India

हफिज ने उगला आग, कहा- कश्मीर में हिंसा का सामना करने को तैयार रहे भारत

हफिज ने उगला आग, कहा- कश्मीर में हिंसा का सामना करने को तैयार रहे भारतज़ी न्यूज ब्यूरो

इस्लामाबाद : नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों की हत्या के बाद से जहां भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है, वहीं लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए नई दिल्ली से कहा कि वह जम्मू एवं कश्मीर में हिंसा का और सामना करने के लिए तैयार रहे।

मुम्बई पर 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले का मुख्य साजिशकर्ता सईद ने समाचार एजेंसी ‘रायटर्स’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘हम नहीं चाहते कि हिंसा के लिए किसी तरह के बल अथवा सैन्य अभियान चलाया जाए। लेकिन भारत अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है।’

सईद ने भारत पर पाकिस्तान को अस्थिर करने का भी आरोप लगाया।

युद्धविराम उल्लंघन में वृद्धि एवं घुसपैठ के प्रयासों के बीच पाकिस्तानी सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा से लगे मेंढर सेक्टर में घुसकर दो भारतीय जवानों की हत्या कर दी और एक को घायल कर दिया।

पाकिस्तानी सेना के जवानों ने लांस नायक हेमराज एवं लांस नायक सुधाकर सिंह की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी।

केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि इस क्रूरतापूर्ण एवं कायराना कार्रवाई से कुछ दिनों पहले सईद ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर में इलाकों का दौरा किया था।

First Published: Friday, January 11, 2013, 19:16

comments powered by Disqus