Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 19:24
बेपरवाह सी कार्गो पैंट, ढीला ढाला नीला स्वेटशर्ट, पीठ पर बैग और हाथों में असाल्ट राइफल..यही था अजमल कसाब मुंबई पर खौफनाक आतंकी हमले का काला चेहरा, जिसने पाकिस्तान में रची गई नापाक साजिश को अमली जामा पहनाने में अहम किरदार निभाया।