Last Updated: Friday, September 21, 2012, 10:17

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा है कि हम सरकार के साथ हैं, लेकिन उसके फैसलों के खिलाफ हैं। तृणमूल कांग्रेस के यूपीए से समर्थन वापस लेने के बाद सपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उधर, समाजवादी पार्टी अपने संसदीय बोर्ड की बैठक को लेकर उहापोह की स्थिति में नजर आई जब पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के फैसले के मद्देनजर भविष्य की रणनीति तय की जाएगी लेकिन पार्टी की ओर से इससे इनकार कर दिया गया।
इससे पहले, समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि कोई बैठक निर्धारित नहीं है। उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड की कोई बैठक नहीं है। संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित करने की कुछ भी योजना नहीं है। रामगोपाल यादव और पार्टी के एक अन्य नेता किरणमय नंदा के तृणमूल कांग्रेस फैसले के मद्देनजर राजनीतिक हालात पर मुलायम सिंह से चर्चा किए जाने के बाद रामगोपाल का यह बयान आया है। इससे पहले सपा मुखिया ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसकी नीतियों ने आम आदमी पर बोझ बढा दिया है और उसका अड़ियल रवैया कांग्रेस को कमजोर करेगा। रामगोपाल यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी के लिए कोई रोल मॉडल नहीं है।
First Published: Friday, September 21, 2012, 10:17