Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 18:25
ज़ी मीडिया ब्यूरोजोधपुर: नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। राजस्थान हाईकोर्ट में अब यह सुनवाई एक अक्टूबर को होगी। यानी आसाराम बापू को 30 सितंबर तक अब जेल में ही रहना होगा।
गौर हो कि दिल्ली पुलिस में आसाराम के खिलाफ एक 16 साल की नाबालिग लडकी ने शिकायत दर्ज करायी कि जोधपुर आश्रम में हाल ही में आसाराम ने उसका कथित यौन उत्पीडन किया। हालांकि आसाराम इन आरोपों से साफ इंकार कर चुके हैं और उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 16:20