Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 21:32

नई दिल्ली : नौसेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर मंगलवार को विशाखापत्तनम बंदरगाह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नौसेना के अधिकारियों ने यहां बताया कि इसके चालक दल के दो सदस्यों को तुरंत बचा लिया गया, जबकि दो सदस्य अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि यह हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान लगभग तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ और लापता लोगों की तलाश के लिये नौसेना ने अपने हेलीकॉप्टीरों एवं जहाजों को लगाया है।
अधिकारियों ने बताया कि नौसेना ने इस हल्के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना के कारणों की जांच के लिये एक जांच बोर्ड का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि चीता एवं चेतक 60 एवं 70 के दशक के हेलीकॉप्टर हैं और इनका इस्तेमाल सैन्यकर्मियों के छोटे समूह एवं हल्के सामान को ढ़ोने के लिये होता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 19:24