Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 20:49

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब के पूर्व अलगाववादी तथा मौजूदा विधायक के खालिस्तान समर्थक से जनप्रतिनिधि बनने की दास्तां का जिक्र करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में बहुत गुस्सा भरा है, जिसे राजनीतिक तंत्र और विकास के जरिये कम किया जाना चाहिए।
राहुल ने यहां केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षण भवन के शिलान्यास के मौके पर आयोजित समारोह में किसी का नाम लिए बगैर कहा कि पंजाब में एक विधायक है। वह पहले खालिस्तान समर्थक थे। उनमें गुस्सा भरा था। वह सीआरपीएफ की मौजूदगी के कारण उत्पन्न शांति के बीच तैयार हुए राजनीतिक तंत्र में शामिल हुए और कांग्रेस तथा अकाली ने उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाने का मौका दिया, जिससे उनका गुस्सा खत्म हुआ।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में बहुत गुस्सा है। हमें इसे उसी तरह कम करना होगा, जैसे उस विधायक के गुस्से को कम किया गया था। हिन्दुस्तान एक सोच है। इसको जवान बनाते हैं, आप बनाते हैं। इसे सबको शामिल करके बनाना है। राहुल ने इस मौके पर कहा कि खालिस्तानियों के सफाये के बाद पंजाब में शांति स्थापना में सीआरपीएफ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 20:49