हिंसा में स्वार्थी तत्व शामिल: पुलिस

हिंसा में स्वार्थी तत्व शामिल: पुलिस

हिंसा में स्वार्थी तत्व शामिल: पुलिसनई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों पर फिर से आंसू गैस के गोले छोड़े जाने और बल प्रयोग किए जाने के सिलसिले में रविवार को कहा कि कुछ ‘निहित स्वार्थी तत्व’ प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गए हैं जो हिंसा भड़का रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गृह मंत्रालय को भेजी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि हिंसा के चलते उसे लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने मंत्रालय को बताया कि ‘कुछ निहित स्वार्थी तत्व’ प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गए और संकट पैदा किया।

सूत्रों ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया,‘पुलिस को हिंसा के चलते लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हालांकि, वह शांति कायम रखने के लिए अतिरिक्त एहतियात बरत रही है।’

इससे पहले दिन के वक्त पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से जंतर-मंतर या रामलीला मैदान पर प्रदर्शन करने को कहा था।

दिल्ली पुलिस के एक बयान में कहा गया,‘प्रदर्शनकारी रामलीला मैदान या जंतर मंतर जा सकते हैं। विजय चौक और राजपथ से वाहनों के आवागमन की राह बदल दी गई है।’ बयान में बताया गया है कि इंडिया गेट पर प्रदर्शन के हिंसक होने पर पुलिस को फिर से लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 18:33

comments powered by Disqus