हेडली प्रत्यर्पण पर गंभीर नहीं थी सरकार - Zee News हिंदी

हेडली प्रत्यर्पण पर गंभीर नहीं थी सरकार

नई दिल्ली. विकीलीक्स ने भारत सरकार के खिलाफ एक और सनसनीखेज खुलासे में कहा है कि मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली के प्रत्यर्पण पर भारत सरकार कभी भी गंभीर नहीं थी.

 

दिसंबर, 2009 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने तत्कालीन अमेरिकी राजदूत से ऐसा कहा था कि सरकार डेविड हेडली को भारत लाने के प्रति इच्छुक नहीं है. विकीलीक्स के अनुसार यह बात खुद नारायणन ने कहा था कि हेडली के प्रत्यर्पण की मांग महज एक दिखावा है, ताकि जनता शांत रहे. उन्होंने कहा था कि भारत सरकार हेडली के प्रत्यर्पण की उम्मीद नहीं कर रही है.

 

केबल लीक्स के मुताबिक अमेरिकी राजदूत रोमर भी नहीं चाहते थे हेडली को भारत प्रत्यर्पित किया जाए, क्योंकि उनका मानना था कि हे़डली के पास कई अहम जानकारियां हैं जो आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की जंग में सहायता मिलेगी, और अमेरिका के दुश्मनों के बारे में पता चलेगा.

 

उधर एमके नारायणन ने विकीलिक्स के इस खुलासे को बेतुका बताया है. गौरतलब है कि हेडली ने पिछले साल शिकागो की अदालत में अपने गुनाह कबूल लिए थे और अब उसे सजा का इंतजार है और अब जब तक हेडली की अमेरिका में सजा पूरी नहीं हो जाती वो भारत नहीं आ सकता.

First Published: Sunday, September 4, 2011, 13:22

comments powered by Disqus