Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 18:34

गोधरा: धार्मिक गुरू आसाराम बापू और चार अन्य लोग आज उस वक्त चमत्कारिक तरीके से बच गये जब उनका हेलीकॉप्टर यहां एक कॉलेज में उतरते वक्त हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने कहा कि घटना में इन लोगों को मामूली चोट आई।
पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘‘आसाराम बापू और उनके अनुयायी जिस चार्टर्ड हेलीकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे, उसमें गोधरा साइंस कॉलेज में उतरने से पहले तकनीकी खामी आ गयी और यह अच्छी खासी उंचाई से गिर गया।
उन्होंने कहा कि संतुलन खोने के बाद हेलीकॉप्टर जमीन पर गिर गया और यहां तक कि एक ओर झुक भी गया।
अधिकारियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर के शीशे तोड़कर आसाराम और पायलट को निकाला गया और पास में आश्रम के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आसाराम बापू यहां आयोजित दो दिवसीय सत्संग समारोह को संबोधित करने आये थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 16:18