2जी : द्रमुक सांसद कनिमोझी तिहाड़ जेल से रिहा - Zee News हिंदी

2जी : द्रमुक सांसद कनिमोझी तिहाड़ जेल से रिहा



नई दिल्‍ली : टूजी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले में तिहाड़ जेल में 193 दिन गुजार चुकी द्रमुक सांसद कनिमोझी मंगलवार को जेल से बाहर आ गईं। देश की सबसे बड़ी जेल के बाहर मीडियाकर्मियों का भारी हुजूम था जो कनिमोझी के जेल से निकलने का दृश्य कैद करना चाहते थे, लेकिन द्रमुक सांसद जेल के एक ऐसे गेट से कारों के काफिले में बाहर गईं, जिस पर मीडिया की निगाह नहीं थी।

 

कनिमोझी के अलावा आज जेल से रिहा होने वालों में कलाइनर टीवी के महाप्रबंधक शरद कुमार, स्वान टेलीकाम प्रोमोटर शाहिद उस्मान बलवा, बॉलीवुड फिल्म निर्माता करीम मोरानी और कुसेगांव फुट्र्स ऐंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव अग्रवाल और आसिफ बलवा शामिल थे।

 

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की बेटी को 20 मई को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें बार-बार जमानत देने से इनकार किया गया जिससे देश में जमानत के मुद्दे पर लंबी चर्चा छिड़ी थी। गुलाबी सलवार सूट पहने कनिमोझी सीधे अपने घर गईं। उनके साथ उनके पति अरविंदन और एक दर्जन से ज्यादा द्रमुक सांसद थे।

 

इससे पहले, दिल्ली की एक अदालत ने द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला के छह आरोपियों की रिहाई के लिए दोपहर बाद वारंट जारी किए। कनिमोझी के अलावा जिनके रिहाई वारंट आज जारी किए गए उनमें कलाइनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार, स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा, बॉलीवुड फिल्मनिर्माता करीम मोरानी और कुसेगांव फ्रूट्स ऐंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव अग्रवाल और आसिफ बलवा शामिल हैं।

 

कनिमोझी, कुमार, मोरानी, आसिफ और राजीव को दिल्ली हाईकोर्ट से सोमवार को ही जमानत मिल गई थी, वे आज विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी को आज ही जमानत का मुचलका दे पाए। इससे पहले, आज ही अदालत ने शाहिद बलवा को जमानत प्रदान कर दी। सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट ने दूसरे सह-आरोपितों को जमानत दे दी थी।

(ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 12:23

comments powered by Disqus