Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 18:27

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को कहा कि 26 नवंबर, 2008 के मुम्बई हमले के लिए दोषी ठहराए गए अजमल आमिर कसाब को फांसी देकर कानूनी कार्रवाई पूरी की गई और इससे हमले के पीड़ित परिवारों को संतोष मिलेगा। चिदम्बरम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमले में मारे गए लोगों को वापस लाने के लिए हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन इससे कम से कम पीड़ित परिवारों को संतोष मिलेगा और कानूनी कार्रवाई पूरी की गई। हमें अब इस मामले को यहीं छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए।
कसाब को बुधवार सुबह 7.30 बजे पुणे की यरवडा जेल में फांसी दी गई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पांच नवंबर को उसकी दया याचिका नामंजूर कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 18:27