29 सितंबर को केरल जाएंगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया

29 सितंबर को केरल जाएंगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया

29 सितंबर को केरल जाएंगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया तिरूवनंतपुरम : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आगामी 29 सितंबर को अपने दो दिवसीय केरल दौरे की शुरूआत करेंगी और इस दौरान सोनिया पार्टी की केरल इकाई द्वारा स्थापित राजीव गांधी विकास अध्ययन संस्थान के परिसर का उद्घाटन करेंगी।

गांधी ने पहले इस माह की शुरूआत में राज्य का दौरा करने की योजना बनाई थी लेकिन उनके इलाज के लिए अमेरिका चले जाने के कारण इस योजना को स्थगित कर दिया गया।

गांधी के केरल दौरे को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि वे राज्य इकाई में बढ़ रही आंतरिक कलह और सौर घोटाले के कारण ओमान चांडी के मंत्रालय की धूमिल होती छवि के कारण सत्ताधारी यूडीएफ में हो रही उठापठक के संदर्भ में वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर सकती हैं।

पार्टी का एक धड़ा कई बार सरकार के छवि संकट से निपटने के लिए अपनाए गए रवैये की आलोचना को हवा दे चुका है। ऐसा माना जाता है कि इस धड़े को केपीसीसी के अध्यक्ष रमेश चेन्नीथला और के मुरलीधरन का समर्थन प्राप्त है।

चांडी द्वारा चेन्नीथला को मंत्रालय में लाने के लिए किया गया विफल प्रयास और इसके कारण पैदा हुई सार्वजनिक बहस ने भी राज्य में कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचाया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 14:59

comments powered by Disqus