Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 16:18
नई दिल्ली : केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को ‘भ्रम सरकार’ करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि केंद्र में जनविरोधी और महंगाई माफिया से सांठगांठ वाली सरकार के खिलाफ 31 मई को भारत बंद के दौरान पार्टी के सभी नेता, सांसद और विधायक अलग अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शनों में भाग लेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली ‘भ्रम सरकार’ (भ्रष्टाचार-महंगाई) के समय में पूरे देश में बेहताशा और कमरतोड़ महंगाई के कारण लोग त्रस्त हैं और हर स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने कहा कि देश में रिकार्ड उत्पादन और विश्व में कच्चे तेलों के घटते दामों के बावजूद सरकार हर दो माह में पेट्रोल, डीजल, एलपीजी के दाम बढ़ा रही है। अनाज के रिकार्ड उत्पादन के बावजूद विदेशों से 10 गुणा दामों में अनाज खरीद कर भारतीय बाजारों में बेचा जा रहा है जबकि भारतीय किसानों द्वारा उत्पादित अनाज गोदामों में सड़ रहा है।
नकवी ने कहा कि यह केंद्र में घोटालेबाजों और महंगाई माफिया के नापाक गठबंधन का नतीजा है जिससे आज गरीब, किसान, मजदूर, कर्मचारी, नौजवाज सभी इस ‘भ्रम सरकार’ के बेरहम मार से घायल और परेशान हैं। भाजपा नेता ने कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ाकर इस भ्रम सरकार ने साबित कर दिया है कि वह तेल माफिया के एजेंडे पर काम कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 16:18