7 दिन की पुलिस हिरासत में आफताब - Zee News हिंदी

7 दिन की पुलिस हिरासत में आफताब

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने देश में कई बम विस्फोटों में कथित भूमिका के सिलसिले में बिहार से गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

 

बिहार के पूर्णिया जिले से 6 दिसंबर को गिरफ्तार कथित पाकिस्तानी नागरिक आफताब आलम उर्फ फारुक को मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने दिल्ली पुलिस को उससे 15 दिसंबर तक पूछताछ की अनुमति दे दी।

 

पुलिस ने बंद कमरे में चली कार्यवाही के दौरान आफताब को सात दिन की हिरासत में भेजने की मांग की थी और कहा था कि उसके आतंकवादी नेटवर्क का पता लगाने के लिए एवं उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए उससे लंबी पूछताछ की जरूरत है।

 

पुलिस ने इससे पहले अनेक विस्फोटों के मामले में एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक समेत आईएम के छह संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, आफताब कुछ महीने पहले नेपाल से बिहार के अररिया पहुंचा था और वहां से पूर्णिया गया जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 19:02

comments powered by Disqus