BJP में उठी आडवाणी की PM पद की दावेदारी, कांग्रेस ने कसा ताना| Lal Krishna Advani

BJP में उठी आडवाणी की PM पद की दावेदारी, कांग्रेस ने कसा ताना

BJP में उठी आडवाणी की PM पद की दावेदारी, कांग्रेस ने कसा तानाज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी की चर्चाओं के बीच शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विजय गोलय ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की दावेदारी को हवा दी। हालांकि, गोयल बाद में अपने बयान से पलट गए लेकिन उनका यह बयान कांग्रेस को भाजपा पर निशाना साधने के लिए एक मौका दे दिया।

33वें स्थापना दिवस पर भाजपा मुख्यालय 11, अशोक रोड पर आयोजित कार्यक्रम में गोयल ने कहा, `पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के प्रयासों से मजबूत हुई है। अटलजी अस्वस्थ हैं लेकिन आडवाणी जी के नेतृत्व में 2014 में भाजपा की सरकार बनेगी।`

गोयल के इस बयान के वक्त पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मंच पर मौजूद थे।हालांकि बाद में अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए गोयल ने कहा कि उनका आशय आडवाणी के मार्गदर्शन से था।

गोयल ने जब अपनी बात रखी उस समय मंच पर लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

वहीं, गोयल के बयान पर कांग्रेस ने ताना कसने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि जब आप सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए लड़ते हैं तो पार्टी में गुटबाजी बनती है। हर गुट का अपना नेता होता है और नेता के समर्थक उन्हें आगे बढाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए नहीं बल्कि अपनी नीतियों और कायक्रमों के लिए लड़ती है।

कांग्रेस के ही नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि जो पार्टी पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर एकमत नहीं है। वह पार्टी देश को स्थिर सरकार नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा में पीएम पद के कई उम्मीदवार हैं।

सपा ने भी कटाक्ष किया। सपा ने कहा कि 2014 के चुनाव में न तो आडवाणी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और न ही कांग्रेस सत्ता में आएगी।

First Published: Saturday, April 6, 2013, 23:34

comments powered by Disqus