Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 12:54

जम्मू: नियंत्रण रेखा को लेकर भारत को एक नहीं कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सैन्य खुफिया सूत्रों ने डीएनए को बताया कि एलओसी पर तैनात पाकिस्तानी सेना को चीन की आर्मी से नियमित रूप से सैन्य और तकनीकी सहायता मिल रही है। इतना ही नही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चीनी आर्मी के इंजीनियर और श्रमिक भी पाक सेना की आड़ में तैनात हैं।
सूत्रों ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि चीन के पीएलए इंजीनियर से पाकिस्तानी आर्मी दिशानिर्देश प्राप्त कर रही है। खुफिया सूत्रों ने डीएनए को बताया कि चीनी आर्मी एलओसी पर हर गतिविधि में शामिल है और एलओसी के पास नए बंकर बनाने में पाक सेना को मदद कर रही है।
नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना द्वारा बंकर निर्माण की खबर और लगातार फायरिंग से भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है। थलसेना और वायुसेना ने एलओसी इलाकों पर कड़ी नजर रखने और सूचना इकट्ठा करने के लिए मानव रहित यान को तैनात किया है।
पाकिस्तान के अट्टाबाद इलाके में 2010 में हुए भारी भूस्खलन के बाद पाक ने चीन से मदद की गुहार लगाई थी तब से करीब 11000 चीनी आर्मी पाक अधिकृत कश्मीर में तैनात है। जो पाकिस्तान के काराकोरम और चीन के झिंजियांग प्रदेश को जोड़ने वाले हाईवे से पाक सेना में शामिल हुई। खुफिया सूत्रों ने बताया कि चीन पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तानी आर्मी को हथियार, बुनियादी सुविधाए और पैसे मुहैया करा रहा है।
First Published: Sunday, January 13, 2013, 11:42