Last Updated: Sunday, February 3, 2013, 19:12

भोपाल : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 2014 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी को लेकर कहा है कि इसका निर्णय केन्द्रीय संसदीय बोर्ड (सीपीबी) द्वारा उचित समय आने पर किया जाएगा।
यहां आज सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसे मुद्दों का निर्णय करने को लेकर पार्टी में परंपरा है कि उसे सीपीबी में तय किया जाता है और उचित समय आने पर इसका निर्णय किया जाएगा।’’ उनसे पूछा गया था कि अब तक पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं किया है। हालांकि उन्होंने मोदी को एक ‘लोकप्रिय एवं सक्षम नेता’ बताते हुए कहा कि यह एक सच्चाई है और इसे कोई नकार नहीं सकता है। पार्टी में ऐसे नेताओं की कोई कमी नहीं है।
भाजपा अध्यक्ष ने याद दिलाया कि 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले भी सीपीबी ने ही वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया था और इसके लिए उनका अकेला नाम था। उन्होंने कहा, ‘‘अब आप लोग क्यों चाहते हैं कि हम इस परंपरा का निर्वाह नहीं करें।’’ उन्होंने कहा कि यह पार्टी के नेताओं के लिए खुशी की बात है कि पार्टी में ऐसे सक्षम नेताओं की कमी नहीं है।
यह पूछने पर कि मोदी का नाम तय करने के लिए संतों की कुंभ में बैठक आयोजित की जा रही है, इस पर सिंह ने कहा कि वह पहले भी कुंभ जाते रहे हैं और इस बार भी जा रहे हैं। वाजपेयी और मोदी में समानता पर उन्होंने कहा, ‘‘विधाता ने ही शरीर की हर उंगली एक समान नहीं बनाई है, जो भी धरती पर पैदा हुआ है, वह एक समान नहीं है।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 3, 2013, 19:12