RTI पर अमल को CBSE बाहरी एजेंसियों से लेगी मदद

RTI पर अमल को CBSE बाहरी एजेंसियों से लेगी मदद

नई दिल्ली : सूचना के अधिकार कानून के तहत छात्रों की मांग पर उन्हें जल्द से जल्द उत्तर पुस्तिका की प्रति उपलब्ध कराने और मूल्यांकन में लगने वाले समय को कम करने जैसे कार्यों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक या एक से अधिक सेवा प्रदाताओं की सेवाएं लेने का निर्णय किया है।

सीबीएसई ने साल 2013 की 10वीं बोर्ड आधारित परीक्षा और 2014 में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का प्रारूप एवं प्रति तैयार करने पर अमल करने का निर्णय किया है। सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड ने इस उद्देश्य के लिए सक्षम एजेंसियों से बोली आमंत्रित करने का निर्णय किया है। इस उद्देश्य के लिए दो तरह की बोलियां आमंत्रित की जा रही हैं जिसमें एक तकनीकी बोली और दूसरी वित्तीय बोली शामिल है।’ तकनीकी बोली लगाने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर और वित्तीय बोली की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2012 निर्धारित की गई है।

अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने इस उद्देश्य के लिए पर्याप्त अनुभव प्राप्त एक या एक से अधिक सेवा प्रदाताओं का चयन करने का निर्णय किया है। इन एजेंसियों को किसी स्कूल बोर्ड में स्क्रीन मेकिंग, मूल्यांकन, छायांकन आदि का अनुभव होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 15:03

comments powered by Disqus