UGC नेट परीक्षा परिणाम घोषित, 39226 उत्तीर्ण

UGC नेट परीक्षा परिणाम घोषित, 39226 उत्तीर्ण

UGC नेट परीक्षा परिणाम घोषित, 39226 उत्तीर्ण नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित की जाने वाली नेट परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया।

30 दिसंबर 2012 को हुयी इस परीक्षा में 7.28 लाख आवेदकों ने परीक्षा दी थी जिसमें 39226 सफल हुये।

यूजीसी द्वारा जारी एक बयान में बताया गया, ‘व्याख्याता पद के लिये 39226 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं जिनमें से 3669 जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिये योग्य घोषित हुये हैं।

यह परीक्षा 78 विषयों में देश भर के 77 केंद्रो पर आयोजित हुयी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 22:31

comments powered by Disqus