Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 22:51

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को रायबरेली के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यो में शिथिलता बरतने के चलते जिला पूर्ति अधिकारी विद्याराम अहिरवार को तत्काल निलंबित करने तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया को कार्यों के प्रति उदासीनता दिखाने के कारण स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सवार्ंगणीय विकास के लिए कटिबद्घ है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का समान विकास अत्यन्त महत्वपूर्ण है जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने ग्राम्य विकास की विभिन्न योजनाएं लागू की हैं।
अखिलेश ने आज रायबरेली के बछरावां तहसील में राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के तहत चयनित ग्राम रैन में कराए जा रहे विकास कार्यों का आज मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैन का मौके पर निरीक्षण किया तथा शिक्षण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से मिड-डे-मील योजना के अन्तर्गत छात्रों को खिलाई जा रही चावल व कढ़ी को चखा।
उन्होंने इन्दिरा आवास, लोहिया आवास, स्वच्छ शौचालय, कृषि भूमि आवंटन, मिड-डे-मील, पेंशन, खाद्यान्न आपूर्ति सहित विभिन्न विकास कार्यों का मौके पर भौतिक सत्यापन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सीधी जानकारी प्राप्त की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 22:51