Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 13:18

लखनऊ: लगभग दो महीने के अंतराल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को एक बार फिर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। अखिलेश ने 5, कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर सुबह आठ बजे से राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए फरियादियों से बारी-बारी से मिलकर उनकी मुश्किलें सुनीं।
अखिलेश के इस जनता दरबार को लेकर ज्यादा प्रचार-प्रसार न किए जाने के बावजूद कई हजार लोग अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे हैं। प्रारम्भ में तो धक्का-मुक्की तक की नौत आ गई।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने जनता दरबार लगाने का ऐलान किया था। कई सप्ताह तक जनता दरबार का सिलसिला चला, लेकिन बीच में विधानसभा सत्र आ जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 13:18