अनशन के लिए रजनीकांत ने दिया ‘वेडिंग हॉल’ - Zee News हिंदी

अनशन के लिए रजनीकांत ने दिया ‘वेडिंग हॉल’

चेन्नई : भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को अपना समर्थन देते हुए सुपरस्टार रजनीकांत ने सशक्त लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर टीम अन्ना कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय उपवास के लिए अपना वेडिंग हॉल बिना किसी शुल्क के दिया है।

 

इंडिया अगेंस्ट करप्सन (आईएसी) के केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य एम एस चंद्रमोहन ने बताया, ‘हमलोग मंगलवार से तीन दिवसीय उपवास का आयोजन कर रहे हैं। हमने उन्हें अपना समर्थन देने के लिए संपर्क साधा था। उन्होंने (रजनीकांत) इसे स्वीकार कर लिया और कहा कि वह हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं।’ राघवेंद्र कल्याण मंडपम शहर के कोडामबक्कम इलाके में हैं, जहां पर लोग उपवास के लिए जुटेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 09:59

comments powered by Disqus