Last Updated: Monday, September 9, 2013, 20:34
वह घोड़े पर सरपट दौड़ता है, 360 डिग्री उछलकर अपनी तलवार को लहराता है, एक लात से दीवार गिरा देता है। वह सिर्फ हीरो नहीं है और न ही कोई सुपरहीरो ही है, वह तो सिर्फ और सिर्फ सुपरस्टार रजनीकांत हैं जिन्होंने तमिल फिल्म `कोचादइयां` में प्रमुख भूमिकाओं में हैं।