Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 04:35
नासिक : नासिक के उद्योगपति ने गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे के नाम पर एक राजनीतिक दल बनाने का दावा किया है। ‘राष्ट्रीय हजारो अन्ना पार्टी’ का गठन करने वाले दत्ताजी त्रिम्बक वा ने स्थानीय अखबार में प्रकाशित एक विज्ञापन में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों से अपनी पार्टी में शामिल होने का अनुरोध किया है।
उद्योगपति वा ने दावा किया है कि ‘राष्ट्रीय हजारो अन्ना पार्टी’ महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनावों में भाग लेगी। उनका दावा है कि पार्टी महात्मा गांधी के सिद्धांतों को मानेगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 10:05