अफ्सपा पर हमारा रुख स्पष्ट: थलसेना - Zee News हिंदी

अफ्सपा पर हमारा रुख स्पष्ट: थलसेना

 

श्रीनगर : थलसेना ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) हटाने पर उसका रुख स्पष्ट है और उसमें किसी तरह के स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि थलसेना आतंकवाद से निपटने के प्रयास में बाधा आने का हवाला देकर राज्य में आंशिक तौर पर अफ्सपा को हटाने का विरोध कर रही है।

 

श्रीनगर स्थित 15 कार्प्स के कमांडिंग ऑफिसर (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल एसए हसनैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम अफ्सपा के बारे में पहले ही बात कर चुके हैं। हमारे रुख में किसी तरह का बदलाव नहीं है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 21:15

comments powered by Disqus