अब आसाराम को जेल में नहीं मिलेंगी विशेष सुविधाएं

अब आसाराम को जेल में नहीं मिलेंगी विशेष सुविधाएं

अब आसाराम को जेल में नहीं मिलेंगी विशेष सुविधाएं जोधपुर: जमानत याचिका खारिज होने के बाद जेल में रहने को विवश स्वयंभू संत आसाराम ने अपने लिए नियमित भोजन, गंगाजल, एक विशेष बिस्तर तथा अन्य सुविधाओं की मांग की, लेकिन जेल प्रशासन ने ये सुविधाएं मुहैया कराने से इनकार कर दिया।

आसाराम के वकील प्रदीप चौधरी ने कहा कि उनके मुवक्किल ने अपने नियमित भोजन, दवाओं, गंगाजल, बिस्तर, किताबों और प्रार्थना के लिए जरूरी कुछ अन्य चीजों की मांग की थी।

चौधरी ने कहा कि जेल नियमों के मुताबिक जेल प्रशासन से ये मांगें की गईं, लेकिन इन्हें खारिज कर दिया गया। नियम में प्रावधान है जिसके तहत कोई विचाराधीन कैदी जेल में उचित सुविधाएं मांगता है तो जेल प्रशासन के विवेक पर ये चीजें मुहैया कराई जा सकती हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 09:44

comments powered by Disqus