Last Updated: Friday, September 6, 2013, 09:00
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जनपद के रहने वाले एक बाबा ने अपना गुप्तांग ही काटा डाला। घायल बाबा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाबा के इस कदम को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
अमेठी की पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने बताया कि गोरीगंज के माधवपुर के रहने वाले एक 60 वर्षीय बाबा प्रेमदास ने गुरुवार को अपना गुप्तांग काट लिया। लोगों ने जब बाबा को इस हाल में देखा तो आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बाबा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बाबा के इस कदम को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं हैं। कुछ का कहना है कि बाबा ने आसाराम बापू की गिरफ्तारी के विरोध में यह कदम उठाया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बाबा ने अपना गुप्तांग इसलिए काटा कि कोई आसाराम बापू की तरह उन पर भी दुराचार का आरोप न लगा सके।
अलंकृता सिंह ने बताया कि फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। डॉक्टरों ने घायल बाबा को प्लास्टिक सर्जरी के लिए सुल्तानपुर रेफर कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 6, 2013, 09:00