अमेठी में तीन बेटियों संग महिला ने दी जान

अमेठी में तीन बेटियों संग महिला ने दी जान

लखनऊ : अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया है कि अमेठी में संग्रामपुर थाने के रामगढ़ गांव में पति से विवाद के बाद क्षुब्ध महिला गुड्डा देवी (35) ने अपनी तीन पुत्रियों के साथ गांव के पास से बहने वाली मालती नदी में छलांग लगा दी।

प्रवक्ता ने बताया कि दो बेटियों रेशमा और रागिनी के शव बरामद हो गए हैं, जबकि गुड्डा और उसकी तीसरी बेटी के भी डूबकर मर जाने की आशंका है और उनके शवों की तलाश की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के बाद से गुड्डा का पति सुखराम घर से भाग गया है। मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 2, 2013, 20:55

comments powered by Disqus