अल्वी के बयान को सपा ने खारिज किया

अल्वी के बयान को सपा ने खारिज किया

अल्वी के बयान को सपा ने खारिज कियानई दिल्ली: मुलायम सिंह यादव को कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी द्वारा भाजपा एजेंट कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने आज कहा कि अल्वी किसी भी तरह की अहमियत दिए जाने के लायक नहीं हैं ।

उन्होंने संवाददाताओं को यहां बताया, ‘अगर कोई व्यक्ति पागल हो जाए और निराधार टिप्पणियां करने लगे तो मैं उसपर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता ।’

यह पूछे जाने पर कि संप्रग को सपा के समर्थन दिए जाने के बावजूद पार्टी प्रमुख के खिलाफ ऐसे बयान दिए जा रहे हैं, यादव ने कहा, ‘‘वह किसी भी तरह की अहमियत दिए जाने के लायक नहीं हैं ।’’ उन्होंने कहा कि अगर कोई पागल हो जाए तो उसे इलाज के लिए भेजा जाना चाहिए ।

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि वह ऐसी चीजों पर टिप्पणी नहीं करेंगे ।

अल्वी ने कल सपा प्रमुख को भाजपा का सबसे बड़ा एजेंट कह विवाद पैदा कर दिया था । हालांकि कांग्रेस ने झटपट खुद को अल्वी के बयान से दूर किया । पार्टी के महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने कहा, ‘‘पार्टी इससे सहमत नहीं है ,कांग्रेस हमेशा से सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करने के पक्ष में रही है ।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 13:06

comments powered by Disqus