Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 14:04
अहमदाबाद : गुजरात में नरेंद्र मोदी की सरकार में शामिल वरिष्ठ मंत्री बाबूभाई बुखेरिया को अवैध खनन मामले में अदालत ने सजा सुनाई है। गुजरात के जल संसाधन मंत्री बुखेरिया को सेशंस कोर्ट ने तीन अन्य लोगों के साथ तीन साल कैद की सजा सुनाई है।
जिन अन्य दोषियों को सजा सुनाई गई है, उनमें पूर्व सांसद भरत ओडेदरा, भीमा दुला और लक्ष्मण दुला शामिल हैं। इन सभी पर सौराष्ट्र केमिकल्स लिमिटेड के अधिकार वाले क्षेत्र से चूना पत्थर के अवैध खनन के आरोप हैं। सजा सुनाने के बाद मंत्री को हिरासत में ले लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें सात दिन के लिए जमानत दे दी गई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 14:04