असम में बाढ़ से 15000 लोग प्रभावित

असम में बाढ़ से 15000 लोग प्रभावित

गुवाहाटी : असम में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ से 15,000 से अधिक लोग प्रभावित हो गए हैं। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र और बराक सहित सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

ऊपरी असम के लखीमपुर और धेमाजी जिलों के कम से कम 20 गांवों में पिसोला नदी का पानी घुस गया है। अधिकारियों ने बताया कि निचले असम के बाकसा और उडालगुड़ी जिलों के कम से कम 10 गांव भी बाढ़ की चपेट में हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लखीमपुर जिले में पिसोला नदी तटबंध में दरार आ गई जिससे बड़ा इलाका डूब गया। जिले के 80 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी संकेत दिए हैं कि ब्रह्मपुत्र, बराक और सुबंसिरी सहित सभी प्रमुख नदियों तथा नहरों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 23:18

comments powered by Disqus