Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 14:09
अहमदाबाद : गुजरात पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी कांड से जुड़े मामले में एक व्यक्ति को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस सट्टेबाज के पास से 1.28 करोड़ रुपए और एक किलो सोना बरामद किया गया।
पुलिस सहआयुक्त (अपराध) ए.के शर्मा ने बताया, ‘विनोद मूलचंदानी नामक एक सट्टेबाज को आईपीएल सट्टेबाजी कांड के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।’ ज्यादा जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति के पास से 1.28 करोड़ रुपए नकद, एक किलोग्राम सोना और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस कथित सट्टेबाज को शहर के पॉश इलाके की एक इमारत से पकड़ा गया।
इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का कांड सामने आने के बाद गुजरात सरकार ने पुलिस आयुक्तों और अधीक्षकों से सट्टेबाजों की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए रखने के लिए कहा था। कल अतिरिक्त प्रमुख सचिव (गृह) एस के नंदा ने कहा कि पुलिस आयुक्तों और अधीक्षकों को उन लोगों के खिलाफ सबूत जुटाने के निर्देश दिए गए थे जो सट्टेबाजी और जुए में शामिल रहे हैं। कई करोड़ के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड के साथ गुजरात का रिश्ता प्रमुखता से सामने आया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 25, 2013, 14:09