आंध्र: एयरपोर्ट पर आग से 5 विमानों को नुकसान

आंध्र: एयरपोर्ट पर आग से 5 विमानों को नुकसान

हैदराबाद/विशाखापत्तनम : एक बड़े अग्निकांड में बेगमपेट के पुराने हवाई अड्डे की विमानशाला में खड़ा आंध्र प्रदेश सरकार का एक हेलीकाप्टर और पांच अन्य विमान क्षतिग्रस्त हो गये। यह हेलीकाप्टर मुख्यमंत्री द्वारा उपयोग के लिए था। सरकारी दमकल विभाग के सूत्रों ने कहा कि आग कल मध्यरात्रि में लगी और यह जल्द ही विमानशाला में फैल गई जिससे शेड ढह गया।

घटनास्थल के पास के लोगों का दावा है कि उन्होंने धमाके की आवाज भी सुनी। सूत्रों के अनुसार, राज्य दमकल विभाग के 10 वाहनों और हकीमपेट के वायुसेना स्टेशन के कुछ अन्य दमकल इंजन तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रहे।

आंध्र प्रदेश के आधारभूत ढांचा और बंदरगाह मामलों के मंत्री गांता श्रीनिवास राव ने कहा कि अग्निकांड में राज्य सरकार का अगस्ता हेलीकाप्टर और उड्डयन अकादमी के पांच अन्य छोटे विमानों को नुकसान पहुंचा। हम गृह सचिव जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय जांच कराकर आग लगने के कारणों का पता लगाएंगे और देखेंगे कि इसमें कोई साजिश तो नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 19:11

comments powered by Disqus